हापुड़, अक्टूबर 12 -- यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 के तहत स्वदेशी सामानों की बिक्री और प्रदर्शनी के लिए गढ़ रोड स्थित अटल गौरव पार्क में नौ से 18 अक्तूबर कर स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप, गढ़-अमरोहा सांसद कंवर सिंह तंवर, सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। स्वदेशी मेले में उद्यमियों व हस्तशिल्पियों द्वारा करीब 31 स्टॉल लगाई गई। राज्यमंत्री ने प्रत्येक स्टॉल पर भ्रमण कर व्यापारियों का हौसला बढ़ाया। राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार ने स्वदेशी अपनाने की लोगों की अपील की थी। उन्होंने दुकानदारों से भी अपील की थी कि वह गर्व से अपनी दुकानों पर बोर्ड लगाए कि यहां स्वदेशी माल बिकता है। इससे आत्मनिर्...