छपरा, दिसम्बर 13 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के हरपुर शिवालय में शनिवार को सारण जिला पश्चिमी भाजपा द्वारा कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए स्वदेशी अपनाना जरूरी है। हमारी सरकार ने आत्मनिर्भर भारत व महिलाओं के रोजगार के लिए जीविका दीदियों को प्रति महिला दस हजार रुपए दिया है। इस राशि का उपयोग कर छोटे व्यवसाय शुरू करेंगी। उन्होंने कहा कि महराजगंज लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन करके खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। खेल एकता में बांधने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। हमें खेल महोत्सव के तहत एक दूसरे को जोड़ना है। सरकार ने चीनी मिलों को खोलने का फैसला लेकर किसानों के हित में एक बड़ा कदम उठाया है। इससे किसानों के सामने रोजगार क नए...