देहरादून, अक्टूबर 17 -- राज्य स्तरीय महिला उद्यमिता परिषद की उपाध्यक्ष विनोद उनियाल ने कहा कि स्वरोजगार भारत की आर्थिक व्यवस्था की रीढ़ है। उद्योग बड़े पैमाने पर रोजगार प्रदान करते हैं व साथ ही नवाचार स्थानीय उत्पादकता व निर्यात में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आत्मनिर्भर भारत के लिए रोजगार अपनाना बहुत आवश्यक है। उद्योग निदेशालय में अधिकारियों के साथ वोकल फार लोकल विषय पर विस्तार से चर्चा की । शुक्रवार को राज्य स्तरीय महिला उद्यमिता परिषद की उपाध्यक्ष विनोद उनियाल ने उद्योग निदेशालय में अधिकारियों के साथ वोकल फार लोकल विषय पर विस्तार से चर्चा की। राज्यमंत्री विनोद उनियाल ने कहा कि एकल स्वरोजगार योजना, सरकार बनी अकेली महिला की सहेली ,सशक्त उद्यमी महिला योजना के तहत पात्रों को लाभ मिल रहा है। केंद्र सरकार व राज्य सरकार की अनेकों योजनाएं...