मैनपुरी, अक्टूबर 13 -- जिले के सभी 551 उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कंपोजिट विद्यालयों में विकसित भारत विल्डाथॉन के तहत आयोजित राष्ट्रीय सजीव वेबीनार का प्रसारण किया गया। जिसमें विकसित भारत विल्डाथॉन का मुख्य उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी, वोकल फॉर लोकल एवं समृद्ध भारत पर चर्चा की गई। ये कार्यक्रम 23 सितंबर से चल रहा है। सोमवार को बीएसए दीपिका गुपता ने उच्च प्राथमिक विद्यालय भाऊपुर तथा पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय मंछना पर उपस्थित रहकर बच्चों के साथ सजीव प्रसारण में प्रतिभाग किया। बीएसए ने कार्यक्रम की चारों थीम पर सृजनात्मक विचार और समाधान विकसित करना तथा बच्चों के स्वयं के विचारों के अनुसार भौतिक, डिजिटल प्रोटोटाइप तैयार करने संबंधी विचारों पर चर्चा की। बच्चों द्वारा तैयार किए गए मॉडल को शिक्षकों, स्थानीय प्रतिनिधियों और जन समुदाय के समक...