प्रयागराज, अप्रैल 19 -- प्रयागराज। यूनाइटेड यूनिवर्सिटी में धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रतिष्ठित शिव राम दास गुलाटी स्मृति व्याख्यान भी हुआ। मुख्य अतिथि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के पूर्व सीईओ डॉ. यशो वर्धन वर्मा ने कार्पोरेट प्रबंधन जगत की चुनौतियां और दुविधाएं विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने वैश्विक स्तर की अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के नेतृत्व में अपने दशकों के अनुभव से जुड़े विचार साझा किए। उनके भाषण ने यह स्पष्ट किया कि कैसे कॉर्पोरेट नेतृत्व और शैक्षणिक जगत का मेल एक पुनरुत्थानशील और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहायक सिद्ध हो सकता है। कुलाधिपति गिरधर गोपाल गुलाटी, प्रति कुलाधिपति डॉ. जगदीश गुलाटी ने अतिथियों का स्वागत किया। कुलपति प्रो. एएम अग्रवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य हर क्षेत्र में नेतृत्व और उत्कृ...