समस्तीपुर, दिसम्बर 14 -- वारिसनगर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा वारिसनगर उत्तरी मंडल अंतर्गत लखनपट्टी पंचायत के कशोर गांव में शनिवार को आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को लेकर एक सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुधीर कुमार पोद्दार ने की। उन्होंने कहा कि हम सभी को अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए, ताकि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके। भाजपा जिला संयोजक शिक्षा प्रकोष्ठ पुरुषोत्तम कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि यदि देशवासी स्वदेशी को अपनाएं तो भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में नंबर एक स्थान पर पहुंच सकती है। मंडल प्रभारी मुकेश कुमार सागर ने भी अपने विचार रखते हुए आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को जन जन तक पहुंचाने पर बल दिया। कार्यक्रम में युवा मोर्चा के कुंदन कुमार सिंह, अमरजीत कु...