जामताड़ा, दिसम्बर 1 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत कुंडहित के बाबूपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने लोगों से स्वदेशी सामानों का उपयोग करने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अगर हम स्वदेशी सामान का उपयोग करेंगे तो हमारे देश के ही कारोबारी को फायदा होगा जिससे हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई और स्वदेशी सामान का उपयोग करने का आह्वान किया। कार्यक्रम को दुमका के पूर्व सांसद सुनील सोरेन जिला अध्यक्ष सुमित शरण कार्यक्रम प्रभारी माधव चंद्र सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...