रांची, सितम्बर 16 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन को राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने आत्मनिर्भर भारत व घर-घर स्वदेशी का संकल्प का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जीवन एक साधारण परिवार से शुरू होकर वैश्विक नेता बनने तक का, संकल्प, संघर्ष और राष्ट्र के प्रति समर्पण का एक उदाहरण है। 2014 में सत्ता संभालने के बाद से उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के विचार को बढ़ावा दिया, जिसे 2020 में एक औपचारिक अभियान के रूप में शुरू किया गया था। इस अभियान के पांच मुख्य स्तंभ, अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचा, शासन प्रणाली, जनसांख्यिकी और मांग हैं। डॉ वर्मा ने कहा कि इस पहल ने भारत को सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से मजबूत बनाने में मदद की है। रक्षा क्षेत्र में 21,000 करोड़ डॉलर से अधिक का निर्यात, मे...