संभल, अक्टूबर 14 -- भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर सोमवार को एकता विहार कालोनी में सोमवार को आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान विषय पर प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता की अध्यक्षता प्रदेश सरकार की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी तथा जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से की। मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान न केवल एक योजना है, बल्कि यह एक राष्ट्रव्यापी जनआंदोलन है। जो देश को सामाजिक, आर्थिक और तकनीकी रूप से स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को आत्मनिर्भर बनने के संकल्प से जोड़ना है ताकि हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी का नारा साकार हो सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल के आह्वान को सशक्त बनाने के लिए यह अभ...