वाराणसी, अक्टूबर 10 -- वाराणसी। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं उत्तरी विधायक रविंद्र जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान का आभार ज ताते हुए कहा कि बनारस के सिल्क उत्पाद व ओडीओपी की अभियान को गति देने में बड़ी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि अभियान को गति देने के लिए स्वदेशी मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें यहां के शिल्पकारों को मंच दिया गया है। वे शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार में 'हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी' मुद्दे पर प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। रविंद्र जायसवाल ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत अभियान की नींव में बनारस का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के 'जय जवान जय किसान' के नारा को याद करते हुए बताया कि उनके एक आह्वान पर किस तरह पूरा देश अन्न की कमी को प...