सहारनपुर, नवम्बर 11 -- भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' के अंतर्गत प्रोफेशनल सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के प्रबुद्ध वर्ग, व्यापारी, उद्यमी और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा रहे। श्रीचंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना भारत को आत्मनिर्भर बनाना है, और इस दिशा में सबसे बड़ी भूमिका छोटे व्यापारियों, उद्यमियों और दुकानदारों की है। उन्होंने कहा कि हमें संकल्प लेना होगा कि स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि देश का धन देश में ही रहे और भारत आर्थिक रूप से सशक्त बने। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनने से देश का आयात घटेगा, खर्च कम होगा और स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा। यही भारत को विकसित राष्ट्र क...