पलामू, अक्टूबर 13 -- मेदिनीनगर/विश्रामपुर, हिटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत, हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी संकल्प अभियान के तहत रविवार को विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन कर शपथ दिलाई गई। पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्वदेशी अभियान से तहत प्रत्येक भारतवासी को जोड़ने और भारत को सशक्त बनाने में अपना अहम योगदान सुनिश्चित करने का संकल्प मौके पर लिया गया। विश्रामपुर सिटी के नावाडीह स्थित रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय के हाल में भाजपा के पलामू जिलाध्यक्ष अमित तिवारी की अध्यक्षता और विश्रामपुर नगर अध्यक्ष बबन राम के संचालन में आयोजित सम्मेलन का उदघाटन पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम के प्रभारी सह पांकी क्षेत्र के वि...