पटना, नवम्बर 20 -- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने पर बधाई दी है। उन्होंने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट कर उपमुख्यमंत्री के रूप सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा तथा मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी एनडीए सदस्यों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने आगे कहा है कि बिहार की जनता ने एनडीए और भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जनादेश देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित एवं आत्मनिर्भर बिहार' निर्माण के संकल्प को बल प्रदान किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में संस्कृति, धर्म और क्रांति की भूमि बिहार के सर्वांगीण विकास और सभी वर्ग के उत्थान के साथ राज्य में सुशासन एवं समृद्धि को नई ऊंचाई मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...