फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 16 -- फर्रुखाबाद। ढाई घाट मेले में गंगा तट पर महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान महिला कांस्टेबल वैशाली ने थाना अध्यक्ष रमेश सिंह के साथ गंगा स्नान के लिए आई महिलाओं को जागरूक किया। महिला कांस्टेबल ने मिशन शक्ति अभियान के तहत सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में 112, 1090, 181 जैसे नंबरों पर तुरंत संपर्क कर सहायता ली जा सकती है। पुलिस टीम ने महिलाओं को आत्मविश्वास के साथ रहने और किसी भी प्रकार की उत्पीड़न की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया। कहां कि पुलिस हर समय सुरक्षा के लिए तैयार है कहीं पर कोई समस्या हो तो जानकारी दें उसका समाधान होगा ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...