गोरखपुर, मई 29 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर के गुलरिहा क्षेत्र के युवाओं के लिए बड़ी सौगात तैयार है। अब ओलंपिक स्तर की खेल सुविधाएं उनके घर के पास ही उपलब्ध होंगी। गुलरिहा थाना के निकट करीब दो एकड़ में अत्याधुनिक मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण होगा, जिस पर 49.58 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस परियोजना से न सिर्फ खेल प्रतिभाओं को तराशा जाएगा, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचने की राह भी मिलेगी। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल की मिनी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स को आत्मनिर्भर बनाने के दिशा निर्देश के क्रम में डिजाइन में संशोधन करते हुए डीपीआर बना ली गई है। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश जल निगम की कंस्ट्रक्शन एण्ड डिजाइन सर्विसेज की यूनिट 19, सात स्पोर्ट्स शॉप, कैफेटेरिया और मल्टीपरपज हॉल भी बनाएगी। साथ ही, जिम और एरोबिक...