हल्द्वानी, अगस्त 27 -- आरईएपी परियोजना से मिली मदद, अब हर माह कमा रही 22 हजार, दो लोगों को दिया रोजगार हल्द्वानी, संवाददाता। हल्दूचौड़ क्षेत्र की सीमा आर्या ने साइकिल रिपेयरिंग की दुकान खोलकर आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश की है। राज्य सरकार की आरईएपी (रीप) परियोजना से उन्हें 75 हजार रुपये की सहायता राशि मिली, जिसमें 22,500 रुपये की सब्सिडी भी शामिल थी। इस सहयोग से सीमा ने साइकिल रिपेयरिंग और टायर वर्क की दुकान खोली तथा आवश्यक उपकरण जैसे कंप्रेशर और टायर खरीदे। मेहनत और लगन से काम शुरू करने के बाद अब सीमा हर महीने 20 से 22 हजार रुपये तक स्थायी आय अर्जित कर रही हैं। खास बात यह है कि उन्होंने अपने व्यवसाय से दो अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध कराया है। सीमा बताती हैं कि यह सब राज्य सरकार की रीप परियोजना की वजह से संभव हुआ, जिसने उन्हें आत्मनिर्भर...