इटावा औरैया, मई 10 -- जसवंतनगर, संवाददाता। ग्रामीण उद्योग विभाग द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनाओं के तहत एक दिवसीय शिविर आयोजित किया। इसमें लोगों को आत्मनिर्भर बनाने को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। 133 पात्र लाभार्थियों के आवेदन प्राप्त किए गए। ब्लॉक मुख्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला को आना था लेकिन अपरिहार्य कारण से वे उपस्थित नहीं हो सके। बीडीओ श्वेता गर्ग ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि शिविर का उद्देश्य युवाओं और कारीगरों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ना है जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें, श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों का पंजीकरण किया गया और फैमिली आईडी, फॉर्म रजिस्ट्री, आधार प्रमाणीकरण जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों का कार्य सं...