गोरखपुर, मार्च 13 -- जैतपुर, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा क्षेत्र के बड़गहन में स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र (आरसेटी) पर चल रहे तेरह दिवसीय सॉफ्ट टॉयेज प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक गोरखपुर अंचल के उप महाप्रबंधक कुमार आनन्द ने कहा कि संस्थान द्वारा इस प्रशिक्षण को देकर महिलाओं के जीवन स्तर को ऊंचा उठाते हुए आत्मनिर्भर बनाना है। उप महाप्रबंधक ने प्रशिक्षणार्थियों से बातचीत करते हुए उन्हें इकाई की स्थापना के लिए प्रेरित करते हुए बैंक से वित्तीय सहायता दिलाने की बात कही। लीड बैंक के मुख्य प्रबंधक मनोज कुमार श्रीवास्तव नें स्वरोजगार की दिशा में प्रशिक्षण की महत्ता पर प्रकाश डाला। संस्थान के निदेशक पंकज प्रियदर्शी द्वारा ग्रामीण अंचल के पात्र व्यक्तियों को सुलभ निःशुल्क प्रशिक्षण की...