कन्नौज, मई 2 -- तिर्वा, संवाददाता। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बहसार में गुरूवार से सब्जी नर्सरी प्रबधन और खेती प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत हुई। करीब एक माह तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करने वाले युवक व युवतियों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि गौरव मलहोत्रा प्रबंधक, बी.गीता मुख्य प्रबंधक व संस्थान के निदेशक प्रभात निरंजन ने संयुक्त रूप से दीप पृज्जवलन कर की। इस मौके पर निदेशक ने बताया कि यह कार्यक्रम युवक व युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होने सभी प्रशिक्षार्थियों को अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर संस्थान के सहायक व अन्य कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...