आगरा, दिसम्बर 12 -- अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं व महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण पाकर आत्मनिर्भर बनने के लिए आप आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर आपको बैंक से ऋण एवं 50 हजार रुपये तक अनुदान पा सकते हैं। यह सब काम प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना पी.एम. अजय के चलते होगा। समाज कल्याण विभाग ने इसके लिए आवेदन के लिए वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रक्रिया करने का मौका दिया है। समाज कल्याण अधिकारी सुशांत सांवरे ने बताया कि, अपने क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों को इस योजना के लिए प्रेरित करें, ताकि अधिक से अधिक युवा प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बन सकें। इसके लिए अलग-अलग तक के कार्य शामिल किए गए हैं। जिन्हें प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा एवं महिलाएं अपना रोजगार तैयार कर सकती हैं। स्वीकृत प्रशिक्षण परियोजनाएं बुटीक व्यवसाय आधारित प्रोजेक्ट, ब्यू...