मैनपुरी, अक्टूबर 31 -- आत्मनिर्भर बनने के लिए देश में एकता, अखंडता जरूरी देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती जिलेभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। सभी सरकारी विभागों में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई। प्रभात फेरी, विद्यार्थियों के बीच भाषण, स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित हुइं। विचार गोष्ठी के साथ रन फॉर यूनिटी के कार्यक्रम भी भव्यता से संपन्न हुई। पहले गृहमंत्री का मानना था कि जब तक देश में आपसी एकता, अखंडता नहीं होगी, तब तक हमारा देश आत्मनिर्भर नहीं बन सकता। उन्होंने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ सभी रियासतों को देश में मिलाने का कार्य किया था। स्कूलों में सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन के बारे में विद्यार्थियों को बताया गया। कलक्ट्रेट पर अधिकारियों, कर्मियों ने किया माल्यार...