प्रयागराज, दिसम्बर 28 -- प्रयागराज। नौकरी के लिए घर और शहर से बाहर जाने में लड़कियां अब संकोच नहीं कर रहीं, जबकि लड़के इस मामले में पीछे नजर आ रहे हैं। बाहर जाने में दिलचस्पी न दिखाने के कारण छात्रों का प्लेसमेंट नहीं हो पा रहा। कौशल विकास के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुभाष सिंह ने बताया कि पिछले साढ़े आठ वर्षों में कौशल विकास योजनाओं के तहत 16,575 युवाओं को रोजगार दिलाया गया। जिसमें 9,945 लड़कियां शामिल हैं, जबकि लड़कों की संख्या 6,630 रही। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में अब तक 1,481 छात्राओं का प्लेसमेंट कराया जा चुका है। इसके मुकाबले छात्रों की भागीदारी न के बराबर रही। पिछले वित्तीय वर्ष में कुल 635 युवाओं को नौकरी मिली थी, जिसमें 577 छात्राएं और मात्र 58 छात्र शामिल थे। दरअसल, छात्र प्रशिक्षण पाने के बाद बाहर जाने में रुचि नहीं दिख...