जामताड़ा, सितम्बर 28 -- आत्मनिर्भर बनने का ठोस जरिया है बागवानी : डीडीसी कुंडहित,प्रतिनिधि। डीडीसी निरंजन कुमार ने शनिवार को प्रखंड के बनकाठी का दौरा कर मनरेगा के तहत संचालित बिरसा मुंडा आम बागवानी योजनाओं का निरीक्षण किया। वहीं संचालित बागवानी में हो रहे कार्यों के गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने लाभुकों को प्रेरित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर बनने का ठोस जरिया बागवानी है। बागवानी स्थलों पर सब्जी की खेती का किसान अपनी आय में वृद्धि कर सकते है। अगर आप बेहतर ढंग से बागवानी करते हैं तो आप आने वाले समय में आप आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बन सकते है। उन्होंने लाभुकों को बागबानी के झाड़ियों को काटने एवं सही समय पर दवाई, फर्टिलाइजर देने का भी निर्देश दिया। मौके पर वीडियो जमाले राजा मनरेगा के बीपीओ विद्युत मुर्मू कनिय अभियंता लक्ष्मीकांत हेंब्रम,संबंधित ...