काशीपुर, अक्टूबर 10 -- जसपुर। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश संयोजक डॉ. एमपी सिंह के कार्यालय पर आयोजित आत्मनिर्भर मंडल कार्याशाला में संयोजक ने 2014 के बाद बदले देश के हालात के बारे में बताया। उन्होंने भाजपाइयों से संगठन को मजबूत करने की अपील की। शुक्रवार को कार्यक्रम संयोजक मोहन बिष्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री के 'आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने में सभी की भूमिका अहम है। प्रधानमंत्री ने हर क्षेत्र को नई दिशा दी है। प्रधानमंत्री के प्रयासों से ही देश चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सका है। तीसरे नंबर पर पहुंचने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से आत्मनिर्भर होने को नित नए काम करने की अपील की है। यहां नगर अध्यक्ष राजकुमार, खड़क सिंह,राजकुमार गुंबर, मनपीत सिंह,विनीत चौहान, डॉ. सुदेश, विशाल, रवि मणी, भूदेव सिंह, सुर...