हापुड़, मई 30 -- समर कैंप में रचनात्मक और कलात्मक गतिविधियों में प्रतिभाग कर रहे स्टूडेंट्स को जीवन में सफलता के लिए कड़ा परिश्रम ओर सच्ची लगन के प्रति जागरूक भी किया जा रहा। छात्र छात्राओं के समग्र विकास के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिपेक्ष्य में योगी सरकार के निर्देशन में प्रदेश स्तर पर राजकीय स्कूलों में ग्रीष्म अवकाश के दौरान समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्टूडेंट्स द्वारा विभिन्न रचनात्मक एवं कलात्मक गतिविधियों में भागीदारी की जा रही है। सिंभावली क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर के राजकीय हाई स्कूल में शुक्रवार को हस्त कौशल के गुण सिखाए गए। सत्र का प्रारंभ योगा, ध्यान और प्राणायाम से किया गया। इसके बाद स्टूडेंट्स को हस्त कौशल विकास हेतु टाई बांधना, ब्लॉक प्रिंटिंग, कैरी बैग एवं एप्रेन बनाना भी सिखाया गया। प्रिंसिपल शैलजा कुमा...