रुडकी, नवम्बर 6 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर गुरुवार को रुड़की स्थित एक होटल में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने राज्य के गठन से लेकर अब तक हुए विकास कार्यों, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। बंसल ने कहा कि उत्तराखंड के 25 वर्षों का सफर जनसहभागिता, संघर्ष और संकल्प की प्रेरणादायक गाथा है। आत्मनिर्भर और सशक्त उत्तराखंड की दिशा में लगातार कदम बढ़ रहे हैं। राज्य निर्माण के बाद से उत्तराखंड ने विकास के अनेक आयाम छुए हैं। बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं। इनमें विशेष रूप से लखपति दीदी योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को नई दिशा मिली है...