नैनीताल, मई 8 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर स्थित वाणिज्य विभाग में 'स्टॉक मार्केट की बुनियादी समझ और निवेश के अवसर' विषय पर तीन दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजन का उद्देश्य छात्रों को वित्तीय साक्षरता से जोड़ना, स्टॉक मार्केट की मूलभूत कार्यप्रणाली से परिचित कराना और उन्हें जिम्मेदार निवेशक के रूप में तैयार करना था। संगोष्ठी के समापन पर विभागाध्यक्ष एवं वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि आज के युग में केवल डिग्रीधारी होना पर्याप्त नहीं है। युवाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर और जागरूक बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। संगोष्ठी के माध्यम से विद्यार्थियों में जो निवेश के प्रति चेतना जागृत हुई है, वह उनके संपूर्ण व्यक्तित्व विकास का एक अहम हिस्सा बनेगी। कार्यक्रम की संयो...