फतेहपुर, अप्रैल 9 -- फतेहपुर। दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर व उनको आर्थिक मजबूत करने के लिए दुकान व ठेला संचालन के ऋण मुहैया कराया जाएगा। ऋण के कुछ अंश में चार फीसदी का ब्याज तो कुछ में अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी शालिनी ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित दुकान निर्माण के लिए 20 हजार गुमटी ठेला के लिए 10 हजार रूपये की धनराशि प्रदान की जाती है। दुकान निर्माण की 20 हजार धनराशि में 15 हजार में चार फीसदी का साधारण ब्याज तथा अनुदान के रूप में पांच हजार दिया जाना है। गुमटी ठेलिया के लिए 10 हजार की राशि में 7500 सौ में चार फीसदी का ब्याज व ढ़ाई हजार का अनुदान दिया जाना है। योजना में 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग पात्र वेबसाइट पर ऑन लाइन आवेदन कर कार्यालय में जमा कराकर योजना का लाभ ...