मुजफ्फरपुर, मई 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद में अगामी 22 से 26 मई तक आयोजित आत्मनिर्भर उद्योग मेला के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को परिषद् सभा कक्ष में बैठक हुई। बैठक में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से प्रबुद्ध जनों ने हिस्सा लिया। मेला आयोजन समिति के संयोजक सज्जन शर्मा ने बताया कि मेले में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मेले से संबंधित आवश्यक सामग्रियों के बारे में बता दिया गया है। उनसे अनुरोध किया गया है कि उसे समय अनुसार तैयार कर ले। बैठक में परिषद अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया, पूर्व उपाध्यक्ष गरीबनाथ बंका, गोरखपुर के दीपक बंका, दिल्ली के चार्टर्ड अकाउंटेंट अशोक जालान, उमेश चौधरी, प्रिशु मोदी, चंद्रमोहन, सुरेश खेतान आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...