मुजफ्फरपुर, मई 22 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जवाहरलाल रोड स्थित उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के सभागार में गुरुवार शाम चार से आत्मनिर्भर उद्योग मेला का शुभारंभ होगा। सूबे के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा इसका उद्घाटन करेंगे। बुधवार को मेले के सफल आयोजन को लेकर मेला आयोजन समिति के पदाधिकारियों एवं स्टॉल धारक प्रतिभागियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें परिषद अध्यक्ष श्याम सुन्दर भीमसेरिया ने मेला से संबंधित जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय आत्मनिर्भर उद्योग मेले के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक विजेन्द्र चौधरी, विधान पार्षद वंशीधर बृजवासी, महापौर निर्मला साहू उपस्थित रहेंगी। अध्यक्ष ने बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य बिहार को आत्मनिर्भर बनाना एवं सूक्ष्म, लघु उद्योग एवं महिलाओं द्वारा किए जा...