गुड़गांव, अगस्त 3 -- गुरुग्राम। अमेरिका टैरिफ आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था को दीर्घकालिक रूप से कमजोर नहीं कर पाएगा। सिर्फ राजनीतिक और जियोपॉलिटिकल दबाव बनाने का एक प्रयास है। सीआईआई गुरुग्राम जोन चेयरमैन व कैपेरो मारुति के सीईओ विनोद बापना ने कहा कि अमेरिका के इस तरह के एक तरफा निर्णय भारत के बढ़ते आर्थिक प्रभाव को कम करने के लिए हैं, लेकिन यह भारत को अपनी आत्मनिर्भरता और वैश्विक व्यापार में अपनी स्थिति को और मजबूत करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में ऑटोमोबाईल, ऑटो पार्ट्स, गारमेंट जैसे सैक्टरों में अस्थायी झटका लग सकता है, लेकिन इसका भारत की दीर्घकालीन आर्थिक मजबूती पर कोई गंभीर प्रभाव नहीं पड़ेगा। सीईओ ने कहा कि प्रमुख निर्यात क्षेत्रों में फार्मास्युटिकल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, टैक्सटाईल्स, रत्न और आभूषण में मजबूत प्रतिस्पर...