मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 9 -- मोरना। आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत मीरापुर विधानसभा के मोरना में सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने जीएसटी घटाने पर होने वाले लाभ के बारे में बताया। मोरना में शुकतीर्थ मार्ग पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि विकासशील देश को विकसित राष्ट्र जैसा गौरव दिलाने की सोच सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है। 2047 तक आत्म निर्भरता को लक्ष्य बनाकर देश प्रदेश की सरकार कार्य कर रही है। वर्तमान में डेढ़ करोड़ व्यक्ति कर देने में सक्षम हुए हैं। जीएसटी का सीधा लाभ आमजन को मिल रहा है। संयोजक डॉ. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि वर्ष 2017 के बाद का भारत नये बदलाव का भारत है। आज देश की पहचान निर्यातक के रूप ...