शामली, अक्टूबर 29 -- शामली। भाजपा युवा मोर्चा के तत्वावधान में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत एक भव्य युवा सम्मेलन का आयोजन सिल्वर बेल्स कॉलेज में किया गया। सम्मेलन मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री वरुण गोयल ने विकसित भारत के लिए स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग पर बल दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजयुमो प्रदेश महामंत्री वरुण गोयल ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत केवल एक नारा नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प की आधारशिला है। उन्होंने युवाओं से स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को प्रोत्साहित करते हुए वोकल फॉर लोकल का संदेश दिया और कहा कि आत्मनिर्भरता ही भारत को विश्व गुरु बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी। जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक तेजेंद्र निर्वाल ने कहा कि हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी" हमारा संकल्प और शक्ति...