नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- भारत मंडपम में आयोजित 44वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित सरस आजीविका मेला विभिन्न राज्यों के ग्रामीण महिलाओं के हुनर का केंद्र बना हुआ है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से थोड़े-थोड़े लोन लेकर स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) से जुड़ी ग्रामीण महिलाएं खुद को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर तो बन ही रही हैं।दूसरी महिलाओं को भी रोजगार उपलब्ध करा रही है। सरस आजीविका मेला में कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिला। इस सरस मेले के मंडप को लखपति दीदियों पर केंद्रित किया गया है। एसएचजी से जुड़ी महिलाओं ने इसमें स्टॉल लगाया है। इसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू- कश्मीर, उत्तराखंड सहित 31 राज्यों के 140 स्टाल लगाए गए हैं। हर स्टॉल पर विभिन्न एसएचज...