औरंगाबाद, मई 27 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सच्चिदानन्द सिन्हा महाविद्यालय, औरंगाबाद में महाविद्यालय स्टार्टअप सेल के द्वारा आत्मनिर्भरता के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं को आइडिया विकसित करने पर जोर दिया गया l गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, अरथुआ के स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर आनंद कुमार ने प्रक्रिया के बारे में बताया। उद्योग विभाग से विकास कुमार एवं सीतयोग संस्थान के स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर डॉ शंभू कुमार अपने छात्रों के साथ इस कार्यक्रम में उपस्थित थे l कॉलेज के स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर बहादुर कुमार सिंह ने कहा कि छात्र सबसे पहले कॉलेज के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें और अपने आइडिया को लिखकर जमा करें ताकि विशेषज्ञों के साथ बैठकर विमर्श कर अंतिम रूप दिया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...