लखनऊ, सितम्बर 28 -- आत्मनिर्भरता की राह पर चलकर देश विकसित भारत के संकल्प के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है। विकसित भारत की यात्रा में बाधाएं आ सकती हैं। पड़ोसी देश नेपाल,श्रीलंका,पाकिस्तान में जिस प्रकार से सरकारों का परिवर्तन हुआ। वह स्वाभाविक ना होकर साजिश प्रतीत होती है। अब देश में भी यही षड़यंत्र कराने की कोशिश हो रही है। बरेली में भी अराजकता का वातावरण बनाने का प्रयास किया गया। यह बातें राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने सीएमएस गोमतीनगर में इंटेलेक्चुअल संस्था की ओर से आयोजित ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस में कहीं। उन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाली हस्तियों को यूपी रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया। सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि जीएसटी की दरों में भारी कटौती भारत में मांग और उत्पादन को बढ़ाकर अर्थव्यवस्था को नया स्वर...