बुलंदशहर, नवम्बर 9 -- आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत रविवार को प्रोफेशनल सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री रामप्रताप सिंह चौहान ने शिरकत की। अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष विकास चौहान तथा संचालन कार्यक्रम संयोजक हितेश गर्ग ने किया। मुख्य अतिथि रामप्रताप सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में वैश्विक मंच पर एक नई पहचान बना रहा है। भाजपा का यह अभियान केवल नारा नहीं, बल्कि जनभागीदारी के माध्यम से देश को आर्थिक और सामाजिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का एक ठोस प्रयास है। उन्होंने उपस्थित प्रोफेशनल्स से आग्रह किया कि वे अपने अनुभव, तकनीकी ज्ञान और संसाधनों को समाज की सेवा में लगाएँ, ताकि हर वर्ग विकास की मुख्यधारा से जुड़ सके। जिला अध्यक्ष विकास चौ...