देवरिया, मार्च 7 -- देवरिया, निज संवाददाता। सिस्को द्वारा समर्थित जागृति के दो दिवसीय बेसिक डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का समापन गुरुवार को हुआ। गौरीबाजार ब्लॉक के इंदूपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में 30 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के पहले दिन बुधवार को ट्रेनर दिव्या पांडेय व संज्ञा यादव ने महिलाओं को डिजिटल डिवाइसेस की पहचान करने, इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग, व्हाट्सएप, ईमेल और गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन कम्युनिकेशन के बारे में जानकारी दी। दूसरे दिन पहले दिन की दी गई जानकारियों की पुनरावृत्ति कराई गई और फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन और यूट्यूब की जानकारी देकर उनसे अकाउंट बनवाए गए। इसके अलावा, फोन फोटोग्राफी और ईमेल के जरिए फोटो भेजने का अभ्यास भी कराया गया। डिजिटल पेमेंट और साइबर सुरक्षा पर विशेष सत...