सिमडेगा, जनवरी 19 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। लचरागढ़ पंचायत में पशुपालन विभाग के तत्वावधान में बछड़ा के देखभाल को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिप अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख दुतामी हेम्ब्रम, उपप्रमुख सुनीता सिंह उपस्थित थी। जिप अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग ने कहा कि बछड़ों के उचित देखभाल से पशुधन की गुणवत्ता में सुधार होता है और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर सृजित होते हैं। उन्होंने कहा कि यदि बछड़ों को वैज्ञानिक तरीके से पाला जाए तो पशुपालन लोगों के लिए आत्मनिर्भरता का मजबूत आधार बन सकता है। मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. किंकर कुमार महतो, टीवीओ डॉ. दुलमु बुडियावली, टीवीओ डॉ. अर्चना मिंज, टीवीओ डॉ. राखी टोप्पो आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...