अलीगढ़, सितम्बर 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आत्मनिर्भर, स्वस्थ्य और नशामुक्त भारत बनाने के संकल्प संग रविवार को नमो युवा मैराथन में युवाओं ने दौड़ लगाई। पुरूष वर्ग मे प्रथम स्थान केशव कुमार व महिला धावों में पायल शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आज सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत नमो युवा रन मैराथन की शुरूआत रामघाट रोड स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम से हुई। प्रदेश के 16 जिलों में नमो युवा रन का आयोजन किया गया था। जिसमें से एक अलीगढ़ शामिल रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर सम्मिलित हुए। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसके बाद सभी अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर सुबह 7 बजे से नमो युवा रन मैराथन प...