बदायूं, फरवरी 21 -- सदर कोतवाली क्षेत्र के नई सराय के रहने वाले गुलफाम के आत्मदाह प्रकरण में आरोपी बनाए गए 10 आरोपियों में से दिनेश और सभासद के पति रफीउद्दीन की जमानत याचिका जिला जज ने खारिज कर दी है। यह मामला नए साल के दिन हुआ था, जब गुलफाम ने पुलिस कार्यालय में आत्मदाह कर लिया था। गुलफाम ने आत्मदाह से पहले मोबाइल फोन व ई-रिक्शा लूटने, मारपीट करने और सामाजिक बेइज्जती करने का आरोप लगाया था। उसने कई बार पुलिस से शिकायत की थी लेकिन कार्रवाई न होने से आहत होकर उसने यह कदम उठा लिया। इस घटना के बाद पुलिस ने गुलफाम की तहरीर के आधार पर उसकी पत्नी सनोबर बी, साले निहाल, मुनाजिर, साकिर, इकरार, इसरार, जैब, शाहरुख, दिनेश और सभासद के पति रफीउद्दीन के खिलाफ मामला दर्ज किया था। सदर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गुलफाम के ...