बाराबंकी, नवम्बर 26 -- बाराबंकी। पांच दिन पहले कोठी थाना क्षेत्र के उस्मानपुर गांव में विवादित जमीन पर बोरिंग को लेकर ताऊ और भतीजे में विवाद हो गया था। इसके चलते चाचा ने गांव में ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी लखनऊ सिविल अस्पताल में मौत हो गई। कोठी थाना क्षेत्र के उस्मानपुर गांव निवासी नागेश यादव पुत्र स्व. सुंदरलाल यादव का अपने छोटे भाई शिव शंकर यादव के पुत्र सोनू की बोरिंग को लेकर विवाद था। दोनों में दीवार से तीन फीट जमीन छोड़कर बोरिंग कराने की सहमति भी बनी थी। मगर आरोप है कि आरोपी सोनू के द्वारा उसे प्रताड़ित करते हुए अभद्र व्यवहार किया गया। जिससे क्षुब्ध होकर नागेश कुमार यादव ने 22 नवंबर की दोपहर अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। उसे गंभीर हालत में सीएचसी कोठी से जिला अस...