बदायूं, अक्टूबर 9 -- बदायूं। आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय समरेर में छात्राओं को ड्रेस सिलाई कर देने वाली युवती पर जिला समाज कल्याण अधिकारी ने धमकाने का मुकदमा दर्ज कराया है। युवती पर नाजायज भुगतान कराने का दबाव का आरोप लगाया। भुगतान बिना किसी आदेश व आधार के मना करने पर आत्मदाह करने की धमकी जिला समाज कल्याण अधिकारी व स्टाफ को देती थी। कई बार आत्मदाह का प्रयास भी किया। इसीलिए मुकदमा दर्ज कराकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। जबकि युवती का आरोप है कि भुगतान नहीं किया जा रहा है। बुधवार को सिविल लाइंस थाना में जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा की तहरीर पर दातागंज के समरेर निवासी कुमारी इमरवती देवी पुत्री रघवीर के खिलाफ सरकारी कार्यों में बाधा डालने एवं धमकाने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बतादें कि इमरवती द्वारा 20 जनवरी 2025 को समाध...