आजमगढ़, नवम्बर 26 -- माहुल, हिन्दुस्तान संवाद। विवादित जमीन का निस्तारण न होने पर डीएम आवास के समक्ष आत्मदाह की चेतावनी देने के आरोप में मंगलवार को सुभासपा नेता अभिषेक उपाध्याय को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया। इस दौरान उपजिलाधिकारी के निर्देश पर विवाद निस्तारण के लिए सुभासपा नेता की जमीन पर नींव की खोदाई कराई गई, मगर दीवार का निर्माण नहीं हो पाया। अहरौला थाना क्षेत्र के कंदरा गांव निवासी अभिषेक उपाध्याय सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने 21 नवंबर को सीएम से लेकर जिले के उच्चाधिकारियों को ईमेल कर आरोप लगाया था कि पूर्व विधायक के इशारे पर गांव के दबंग लोग उसकी पैतृक जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...