बस्ती, फरवरी 28 -- बस्ती, निज संवाददाता। विकास भवन परिसर में भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष आरतियन का आमरण अनशन गुरुवार को भी जारी रहा। गुरुवार को उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी थी। प्रकरण को संज्ञान में लेकर विकास भवन परिसर में शाम को नायब तहसीलदार पहुंचे। नायब तहसीलदार ने पिपरा गोसाईं ग्राम पंचायत पैकोलिया के निवासी छोटू को मृत दिखाकर बंद हुए वृद्धा पेंशन को बहाली के कागजात सौंपे। उन्होंने आश्वासन दिया कि उसी ग्राम पंचायत के रामचेत का भी ऑनलाइन आवेदन करने पर तत्काल उनका भी पेंशन बहाल हो जाएगा। सचिव के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की गई है। लेकिन जिलाध्यक्ष व उनके समर्थकों ने कहा कि सचिव के निलंबन से पहले वह लोग धरना जारी रखेंगे। आरतियन ने कहा कि जब तक निलंबन की कार्रवाई पूरी नहीं हो जाती तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा। ...