संतकबीरनगर, जून 14 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले की धर्मसिंहवा पुलिस मुकदमा न दर्ज करने के एक मामले में पीड़ित द्वारा मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह की चेतावनी पर बैकफुट पर आ गई। मामले में मुकदमा दर्ज किया। मुकदमा दर्ज होने के पहले थानाध्यक्ष धर्मसिंहवा और हल्का दरोगा के साथ पीड़ित को एएसपी ने अपने कार्यालय बुलाया। हल्का दरोगा को कड़ी फटकार लगाई थी। धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के सेवहा बाबू गांव निवासी महेंद्र सिंह ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर धर्मसिंहवा पुलिस और हल्का दरोगा के खिलाफ आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह की धमकी दी थी। महेंद्र सिंह ने शिकायती पत्र में बताया था कि उन्होंने बरघाट गांव के ही एक महिला कुछ दिन पहले उधार पैसा दिया था। ज्यादा दिन बीत जाने के बाद जब पैसा वापस नहीं मिला तो वह उसके घर पर ...