बागेश्वर, जुलाई 22 -- बागेश्वर। वन दरोगा कैलाश पांडेय का आज तक पता नहीं चल पाया है। उनके परिजनों ने वन विभाग पर ढूंढखोज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। तीन दिन पहले उनकी बेटी विद्या पांडे ने प्रभागीय वनाधिकारी को ज्ञापन देकर 22 जुलाई को परिवार के साथ उनके कार्यालय में आत्मदाह की चेतावनी दी थी। चेतावनी के बाद पुलिस अलर्ट हो गई। मंगलवार की सुबह दस बजे से पांच बजे तक पुलिस वन विभाग परिसर में तैनात रही। दिनभर जब कोई नहीं आया तो पांच बजे पुलिस आ गई। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने कहा कि ऐतिहात के तौर पर पुलिस तैनात रही, लेकिन कोई भी परिजन नहीं पहुंचा। परिजनों को इस तरह का कदम नहीं उठाने को लेकर लगातार समझाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...