गया, जून 18 -- अतिक्रमण की शिकायत के बाद कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीणों की आत्मदाह की चेतावनी के बाद बुधवार को अधिकारी गांव पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ वार्ता की और कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। यह मामला भवनपुर स्थित पईन के अतिक्रमण से जुड़ा है। ग्रामीण युगलेश शर्मा ने बताया कि भवनपुर में पईन को अतिक्रमित कर दिया गया है। इस वजह से रास्ता पर जल जमाव हो रहा है और नाली के पानी का निकास नहीं हो रहा है। पईन पर की गई अतिक्रमण को लेकर कई बार दफ्तरों के चक्कर लगाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। पूर्व में ही बुधवार को आत्मदाह करने की चेतावनी दी गई थी। आत्मदाह की जानकारी मिलते ही टिकारी बीडीओ योगेंद्र पासवान, सीओ मयंक शेखर, पुरा थाना के एसआई अमर कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंचे। ग्रामीणों से बातचीत कर आत्मदाह नही...