अररिया, अक्टूबर 17 -- Bihar Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने टिकट बांटने का काम फाइनल कर दिया है। इस बीच भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और राष्ट्रीय परशुराम परिषद के राष्ट्रीय संयोजक अजय झा ने नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का टिकट नहीं मिलने से व्यथित हो कर गुरुवार को अपने आवास पर आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि परिजनों और उनके शुभचिंतकों ने उन्हें संभाला और आत्मदाह करने से रोक दिया। उन्होंने कफ़न ओढ़ कर मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके साथ अन्याय हुआ है। 1985 से यूथ कांग्रेस से राजनीतिक शुरुआत की थी। पिछले 25 साल से भाजपा में रहकर पार्टी के लिए काम किया है। लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार सरकार के मंत्री मंगल, पांडे केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने उन्हें भरोसा दिया था कि ...