लखनऊ, मई 1 -- राजधानी में गोल्फ क्लब चौराहे के पास बुधवार शाम खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आत्मदाह का प्रयास करने के मामले में गौतमपल्ली पुलिस ने सपा नेता उमेश यादव उर्फ तेजपाल को जेल भेज दिया। पुलिस ने उमेश के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की है। एसीपी हजरतगंज विकास कुमार जायसवाल के मुताबिक उमेश यादव अमरोह जनपद के धनौरा मंडी इलाके के लाडनपुर गांव के रहने वाले हैं। वह लाडनपुर गांव के प्रधान भी हैं। बुधवार को गोल्फ क्लब के पास आत्मदाह का प्रयास किया था। पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचा लिया था। पूछताछ में बताया उन्होंने बताया था कि कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को आगरा में गोली मारने की धमकी देने के मामले में आरोपित करणी सेना के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की गिरफ्तारी न होने से आहत हैं। इसलिए आत्मदाह का प्रयास किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...